भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) नियम javelin Throw खेल कैसे फेंकते हैं | तार गोला फेंक (Hammer Throw measurement) BPED,TGT,PGT शारीरिक शिक्षा नोट्स

0
भाला फेंक जैवलिन थ्रो खेल 780 ईशा पूर्व में आरम्भ हुई था उस काल में इसका प्रयोग जावनरो और दुश्मनों को मरने शिकार करने के लिए करते थे । यूनान से भाला फेंक खेल को हिस्सा बना लिया इस लेख से जानेंगे कि भाला फेंक खेल के नियम ,माप, कैसे फेंकते है।



भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) के नियम javelin Throw

  1. पुरुष जेवलिन का भार 800 ग्राम होता है।
  2. महिला जेवलिन का भार 600 ग्राम होता है।
  3. पुरुष जेवलिन लम्बाई 2.6 से 2.7 मीटर तक होती है।
  4. महिला जेवलिन की लंबाई 2.2 से 2.3 मीटर तक होती है।
  5. पुरूष के भाला शिरा में लगा धातु 250 से 330 मिमी तक होती है
  6. महिला के भाला शिरा में लगा धातु 250 से 300 मिमी तक होती है। 
  7. भाला फेंक का दौड़ पथ ( Runway ) 30 मी. से 36.5 मी. तक होता है।
  8. जिसको दो 5 सिमी. मोटी समानांतर रेखा जोकि 4 मी. दूरी पर होती है।
  9. के द्वारा चिन्हित किया जाता है भाला फेंक अर्धवृत्त के पीछे से फेंका जाता है।
  10. जिसका व्यास 8 मी. होता है।
  11. स्टॉप लाइन अर्धवृत्त के दोनों तरफ 7 सेमी. मोटी और 1.5 मीटर लंबी साइड लाइन डाली जाती है और throwing sector 2 समानांतर रेखाओं के मध्य 8 मी वाले व्यास बिंदु के आगे की तरफ चिन्हित किया जाता है।



जेवलिन का विशिष्ट वर्णन निम्न प्रकार है ।(measurement of javelin)-

पुरुष जेवलिन का भार (800 ) ग्राम और महिला जेवलिन का भार 600 ग्राम होता है। अगर लंबाई की बात करें तो लंबाई पुरुष की 2.6 से 2.7 मीटर तक होती है, और महिला की जेवलिन की लंबाई 2.2 से 2.3 मीटर तक होती है। अगर बात धातु के सिरे की लंबाई कि की जाए तो पुरुष 250 से 330 मिमी तक होती है, और महिला की बात की जाए तो 250 से 300 मिमी तक होती है। गुरुत्वाकर्षण बिंदु से धातु सिरे  की बात करें तो पुरुष के लिए .90 मी से 1.06 मी और महिला गुरुत्वाकर्षण बिंदु से धातु सिरे की  करें तो  .80 से .92 मी की लंबाई होती है। जेवलिन में पकड़ वाले हिस्से का व्यास के बारे में बात करें तो पुरुष 25 से 30 मिमी होता है, और पकड़ वाले हिस्से का व्यास के विषय में बात करें तो 20 से 25 मिमी होता है। पकड़ वाले हिस्से पर बंधी रस्सी पुरुष की माप के विषय में बात करें तो 15 से 16 सेमी की होती है और महिला पकड़ वाले हिस्से बंधी हुई रस्सी की बात करें तो 14 से 15 सेमी की चौड़ाई होती है। इस लेख भाला फेंक के नियम से अब तक जाना कि क्या माप होती है।


जेवलिन के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु।

  • एक आदर्श ट्रेक 400 होता है, आदर्श 17 की दिशा उत्तर दिशा होती है।
  • एक आदर्श ट्रैक में लेन की संख्या आठ होती हैं।
  • आदर्श ट्रैक के लेन की चौड़ाई 1.22 से 1.25 मी तक होती है।
  • एक आदर्श ट्रैक में दो सीधी तथा दो मोड होते हैं।
  • आदर्श ट्रेन में स्ट्रेट 400m का 1/5=80 यानी कि 75m से 84 मी के बीच हो सकती है।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैक किसी भी लंबाई 84.39 मी तथा अर्धवृत्त 36.80 मी निर्धारित कर दिया गया है।  डिस्टेंस रेडियस =रविंग distance radius  30/20 मी ट्रेक की सभी लाइनों की मोटाई 5 सेंटीमीटर होती है।
भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) javelin Throw

ट्रैक की सभी लाइनों की मोटाई 5 सेंमी. होती है सिर्फ जैकलिन स्पर्धा के साइड एक्टेंसन लाइन को छोड़कर जिसक मोटाई 7 सेंमी. होती है। स्टेगर की सभी लाइनों की मोटाई 5 सेंमी. होती है। सिर्फ जैवलिन स्पर्धा के साइड एक्सटेंशन लाइन को छोड़कर जिस की मोटाई 7 सेंमी. होती है। स्टेगर निकालने से तात्पर्य (संख्या में 22/7) जिस दौर की दूरी में जितने मोड़ आएंगे उतनी संख्या पाई की स्टेगर के सूत्र में आएगी।
शाट पट गोला फेंक तथा तार गोला (हैमर थ्रो) के ट्रेनिंग सेंटर में प्रक्षेपण का पूर्ण 34.92 अंश होता है। इसी कोणों के आधार पर थ्रोइंग सेंटर की दोनों लाइन डाली जाती है। उपरोक्त दोनों स्पर्धा के वृत्त का व्यास 2.135 मीटर होता है डिसकस के थ्रोइंग सेंटर में प्रक्षेपण का कोड 14.92 अंश होता है। इसी को उनके आधार पर थ्रोइंग सेंटर की दोनों लाइनें डाली जाती है। उपरोक्त दोनों स्पर्धा के वृत्त का व्यास 2.50 मीटर और 2.13 मीटर होती है।


भाला फेंक (javelin Throw) इसके कौशल की तकनीक को 5 चरणों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार से है।
  1. भाला की पकड़ ( The Grip) भाला की पकड़ को तीन भागों में विभक्त किया गया है। फिनिश होल्ड(Finish Hold), अमेरिकन पकड़ (American Hold), हंगारियां पकड़ (Hungrarian Hold)।
  2. उठाना (The carry of Javelin)
  3. पहुंचाना (The Approach run)
  4. फेंकना (The delivery- Release)
  5. रिकवरी/विपरीत (Recovery/Reverse)

तार गोला फेंक(Hammer Throw) कैसे फेंका जाता है।

तार गोला भी गोलाकार क्षेत्र से फेंका जाता है जिसका व्यास शाट पट की तरह 2.135 मी. होता है। इस गोलाकार क्षेत्र के दोनों तरफ एक्सटेंडिंग लाइन 75 सेमी. की होती है। सभी लाइनों की मोटाई 5 सेमी. होती है। गोलाकार क्षेत्र के मध्य से तार गोला फेंकने का कोण 34.92 अंश होता है जिसको आगे लेडिंग सेंटर के रूप में 20 मी. तक चिन्हित किया जाता है।
तार गोला प्रक्षेपण के समय कोई दुर्घटना या आहत ना हो जाए इसके लिए तार गोला फेंकने के गोलाकार क्षेत्र के बाहर सुरक्षा घेरा रहता है। जिसको हम प्रोटेक्शन सर्किल कहते हैं। यह घेरा अंग्रेजी के U अक्षर का होता है। जिसमें पैनल होते हैं जो 2.74 मी. चौड़े होते हैं जिसकी ऊंचाई 7 मी. होती है तथा जिसका द्वार वृत्त गोलाकार क्षेत्र से 4.2 मी आगे 6 मी. चौड़ा होता है यह कैज सिंथेटिक फाइबर धागे का बना होता है जिसमें उसके नेट के खानों की लंबाई चौड़ाई 5 सेमी. होती है। गोलाकर क्षेत्र के मध्य से तार गोला फेंकने का कोण 34.92 अंश होता है। जिसको आगे दो लाइनों के रूप में लैडिग सेक्टर के रूप में बढ़ाया जाता है तार गोला का विशिष्ट वर्णन निम्न प्रकार है।


तार गोला फेंक(Hammer Throw measurement) माप।

1. तार गोला फेंक पुरुष भार 7.26 किग्रा होता है।
2. तार गोला फेंक महिला भार 4 किग्रा होता है।
3.  तार गोला फेंक व्यास पुरुष का 110 से 130 होता है।
4. तार गोला फेंक व्यास महिला का 95 से 110 होता है।
5. पुरुष के लिए तार समेत लंबाई 1175.1215 मिमी होता है।
6. महिला के लिए तार समेत लंबाई 1160.1195 मिमी होता है।

हैमर थ्रो (Hammer Throw) तार गोला की कौशल की तकलीफ को छ: चरणों में बांटा गया है जो निम्न प्रकार से है।
1.पकड़ (The Grip)
2.स्टांस (The stance)
3.स्वींग (The Swing)
4.पिवट बनाना तथा घूमना (The pivot and the turn)
5.छोड़ना/फेंकना (The Releases/delivery)
6.विपरीत (The Reverse/Recovery)

तार गोला फेंक (Hammer Throw) फेंकने में सावधानी।


1.तार गोला फेक फेंकने में पकड़ मजबूत होनी चाहिए जिससे कि गोला सही दिशा में फेंका जा सके।
2.तार गोला फेंकते समय शुरुआती स्थित (ट्रांस्पोजिशन)की स्थित सही होनी चाहिए।
3.तार गोला फेंकते समय विपरीत दिशा में सही से घूमना।
4.तार गोला फेंक के सभी नियमों का सही से पालन ना करना चोट का कारण बन सकता है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!