CTET&UPTET One Liner Question (परीक्षा में पूछे जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न)

0

 CTET&UPTET में पूछे जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न


• मोटिवेशन किस भाषा का शब्द है। - लैटिन भाषा

• अभिप्रेरणा को अंग्रेजी में कहते है - मोटीवेशन (motivation)

• किसी कार्य को करने का बोध है।- अभिप्रेरणा

• अधिगम का सर्वश्रेष्ठ मार्ग अभिप्रेरणा है- स्किनर

• मनोविश्लेषणात्मक सिद्धान्त के प्रतिपादक है. -फ्रायड

• किसके द्वारा शारीरिक लिया सिद्धांत दिया गया है - मार्गन

• योग्यता + अभिप्रेरणा = निष्पत्ति - गुडवर्थ

• प्रेरणा के प्रकार - 1. सकारात्मक प्रेरणा 2. नकारात्मक प्रेरणा

• मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक है- मैकडूगल

• मूल प्रवृत्ति की संख्या है - 14 [चौदह ]

• मनष्य का प्रत्येक व्यवहार उनकी मूल प्रवृत्ति से संचालित होता है- मैकडूगल

• फ्रायड के अनुसार मूल प्रवृत्तियाँ है -1.KA EROS [जीवन मूल प्रवृत्ति ] 2.ATHAWTOS [मृत्यु मूल प्रवृत्ति]

• Negative motivation को और किस नाम से जानते हैं- वाह्य प्रेरणा

• नकारात्मक प्रेरणा में बालक कार्य करता है- वाह्य दबाव के कारण

• Positive motivation में बालक अपनी इच्छा से कार्य

करता है तथा कार्य करने में प्राप्त करता है - सुख और संतोष

• Positive motivation को और किस नाम से जानते है - आन्तरिकप्रेरणा

• अभिप्रेरणा से उत्पन्न कारको को कहते है - अभिप्रेरक

•अभिप्रेरक को कितने वर्गो में बाँटा गया है - दो वर्गों में

• अभिप्रेरक के नाम है - आन्तरिक एवं ब्राह्म अभिप्रेरक

• आन्तरिक अभिप्रेरक से तात्पर्य है- भूख, व्यास, आत्मरक्षण आदि

•जैविक अभिप्रेरक को कहते है - आन्तरिक अभिप्रेरक

• जन्मजात अभिप्रेरक है भाव, व्यास, निद्रा आदि

•मनुष्य लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिये कौन प्रोत्साहन प्रेरित करता है - धनात्मक प्रोत्साहन

•धनात्मक प्रोत्साहन कौन-कौन से है - भोजन (भूख), पानी मादि

•मनुष्य को लक्ष्य की ओर बढ़ने से रोकता है - ऋणात्मक प्रोत्साहन

• मार्गन किस सिद्धान्त के प्रतिपादक है- शरीर क्रिया सिद्धान्त

किस सिद्धान्त के अनुसार मनुष्य में अभिप्रेरणा किसी वान उद्दीपन द्वारा उत्पन्न नहीं होती बल्कि उसके शरीर के अन्दर के तत्त्रों में होने वाले परिवर्तन के कारण उत्पन्न होता है - शरीर क्रिया सिद्धान्त

• माँग सिद्धान्त के प्रतिपादक है किस सिद्धान्त के अनुसार मनुष्य का व्यवहार उसकी आवश्यकताओं से प्रेरित होता है- अब्राहम मैसलो माँग का सिद्धान्त

• किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार मनुष्य जब तक एक स्तर की आवश्यकता को पूरा नही कर लेता दूसरे स्तर की आवश्यकता मोर नही बढ़ता है - अब्राहम मैसलो

• मैसलो के माँग का सिद्धान्त कितने क्रम में स्पष्ट होता है - 5 क्रम में।

• अभिप्रेरणा के मुख्यतः कितने तत्व है - 4 तव्व

•अभिप्रेरणा के चार तत्व कौन से है - [1] आवश्यकता [2] अन्तनद/ चाल [3] प्रोत्साहन [4] प्रेरक अन्तनद

•आवश्यकता जन्म देती है अन्तनदि मैसलो के अनुसार दो अभिप्रेरण कौन है -[1] जन्मजात अभिप्रेरण [2] अर्जित अभिप्रेरणा

मैस्लो ने अभिप्रेरण को कितने भागो में वर्गीकृत किया है- दो भागों में [1] स्वाभाविक अभिप्रेरणा [2] अर्जित अभिप्रेरण

• थामसन द्वारा अभिप्रेरण को कितने भागो में वर्गीकृत किया गया है [1] स्वाभाविक अभिप्प्रेरण [2] क्रत्रिम अभिप्रेरण

• गरेट ने अभिप्रेरण के कितने प्रकार बताये है- तीन प्रकार

 • गैरेट के अनुसार अभिप्रेरण कौन-कौन से है [1] जैविक अभिप्रेरण [2]मनोवैज्ञानिक अभिप्रेरणा [3]सामाजिक अभिप्रेरणा।

• सामान्य रूप से अभिप्रेरण कितने प्रकार का है - 6 प्रकार।

• जन्मजात प्रेरक है. भूख, व्यास, काम, निद्रा, विश्राम रुचि, आदत, 

• सामुदायिकता किसके अन्तर्गत आते है- अर्जित प्रेरक

•मनोवैज्ञानिक प्रेरक है- क्रोध, भय, प्रेम, दुःख, आनंद आदि

• स्वाभाविक प्रेरक है - खेल, अनुकरण, सुझाव, प्रतिष्ठा

• कृतिम प्रेरक है - दण्ड, प्रशंसा, पुरस्कार, सहयोग

• गैरेट के अनुसार सामाजिक प्रेरक कौन-कौन है - आत्मसुरक्षा, आत्म प्रदर्शन

• प्राणी मे किसी की कमी की पूर्ति का घोतक है - बिलासा आदि - आवश्यकता

• आवश्यकता को सामान्यतः कितने वर्गो में बाटा जाता है [1] शारीरिक अथवा जैविक आवश्यकल [2] मनोसामाजिक आवश्यकता

•आवश्यकता प्राणी के अन्दर तनाव पैदा करता है, यह जिस रूप में अनुभव किया जाता है उसे कहते तनाव  'अन्तर्नोद

 • उधीपन को और क्या कहते है. प्रोत्साहन

• environment से प्राप्त होने वाली वस्तु जो प्राणी की आवश्यकता की पूर्ति कर अन्तर्नोद को शान्त करती है कहलाती है-प्रोत्साहन

• प्रेरक के अन्तर्गत आते है प्रोत्साहन, तनाव, उद्यीपन, आवश्यक्ता

• दूसरे व्यक्ति के व्यवहार की नकल है - अनुकरण

• शिक्षार्थियों में अभिप्रेरणा बढ़ाने की विधियाँ कितनी है - 10

• कक्षा में वातावरण कैसा होना चाहिए - पर्याप्त प्रकार विद्यार्थी के लिए शुद्ध हवा शान्त बीच प्रेमपूर्ण सम्बन्ध

• motivation का वही सम्बन्ध उपलब्धि से है जो अधिगम का है- बोध से

• अभिप्रेरणा के लिये अक्सर शब्द प्रयोग किया जाता है- आवश्यकता

• कौशल सीखने की पहली अवस्था है- अनुकरण

• छात्रो में रूचि उत्पन्न करने की कला है - प्रेरणा

•मनोवैज्ञानिको ने मनुष्य को क्या माना है- यंत्र

• अभिप्रेरणा स्वास्थ्य सिद्धान्त प्रतिपादित किया था - फ्रेडरिक हरबर्ग

• अभिप्रेरणा में उद्यीपन अनुक्रिया सिद्धान्त दिया - स्किनर ने

•स्किनर के उद्यीपन अनुक्रिया सिद्धान्त का सम्बंध है- अभिप्रेरणा से।

•"Motivation की physical तथा mental दशाएँ है जो किसी कार्य को " करने के लिये प्रेरित करती है”- यह परिभाषा मैक्डूगल ने दी गई है।

• जन्मजात प्रेरक नहीं है - मद्यपान





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!