• पुगिलिस्ट को इस नाम से भी जाना जाता है - बॉक्सर
• सामान्यत: बॉक्सिंग के मुकाबले तीन-तीन मिनट के इतने चक्रों में सम्पन्न होते है। - 9 से 12 चक्र संपन्न होते हैं
• प्रोफेशनल मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) के खेल में एक दौर (राउंड) की अवधि इतनी होती है - 3 मिनट
• मुक्केबाजी जिस स्थान पर कराई जाती है, उसे कहते हैं रिंग ।
• बॉक्सिंग (पुरुष) में भार वर्ग का मिलान उनके शरीर के वजन से संबंधित सीमा के भीतर किया जाता है। इससे संबंधित सही सुमेलन है-
- लाइट वेट - 57-60 किग्रा.
- वेल्टर वेट - 64-69 किग्रा.
- मिडिल वेट 70-75 किग्रा.
- हैवी वेट 8191 किग्रा.
• आमतौर पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बॉक्सर के लिए अधिकतम आयु सीमा है सही कथन हैं- 40 साल
• बॉक्सिंग के मुकाबले में आमतौर पर तीन-तीन मिनट के 9 से 12 चक्र होते हैं।
• बॉक्सिंग से संबंधित कुछ विशिष्ट पंच (Punches) हैं- जाब (Jab), क्रॉस, हुक तथा अपरकट ।
• एमेच्योर बॉक्सिंग (ओलंपिक बॉक्सिंग) में पुरुषों के तीन-तीन मिनट के तीन चक्र तथा महिलाओं के दो-दो मिनट के चार चक्र होते हैं।
• राउंड के मध्य अंतराल 1 मिनट का होता है।
• दस्तानों का भार 8-10 औंस (227-284 ग्राम) होता है।
• रिंग का आकार वर्गाकार, 20 फीट या 6.10 × 6.10 मी. होता है।
• रिंग की ऊंचाई 3 से 4 फीट होती है।
• वर्ष 1904 में बॉक्सिंग (मुक्केबाजी) को आधुनिक ओलंपिक में शामिल किया गया, जबकि एशियन खेलों में इसे वर्ष 1954 में शामिल किया गया।
• मैंगते चंग्नेइजैंग मैरीकॉम एक भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। वे मूलरूप से मणिपुर की निवासी हैं।
• मैरीकॉम वर्ष 2001 से 2019 तक कुल छः बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल की विजेता रह चुकी हैं।
• इन्होंने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में भी कांस्य पदक प्राप्त किया था।