बाबा बैजनाथ धाम के लिए मां अहोरवा भवानी धाम से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना।

बाबा बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना।

अनवरत 20 वर्ष से लगातार मां अहोरावा भवानी धाम से कांवरियों का जत्था भाद्रपद मास में कजरी तीज के पर्व के लिए रवाना होता है इस वर्ष भी लगभग हजार बारह सौ की संख्या में कावड़िया का जत्था रवाना हुआ। 


20 वा विशाल कांवर यात्रा जय मां अहोरवा भवानी संघ के तत्वाधान में विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी भाद्रपद मास में पुण्यमई यात्रा एक सितंबर 2024 को मां अहोरवा भावनी के पावन चरणों का आशिर्वाद लेकर कर सुल्तानजंग बिहार के लिए प्रस्थान किया तत्पश्चात 2 सितम्बर को उत्तरवाहनी गंगा  में स्नान कांवर पूजन कर 105 किमी की पैदल यात्रा कर झारखंड बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए निकलेगा।

इस कावड़ यात्रा में कई गांव के कांवरिया जैसे पन्हौना, अहोरवा भवानी, सेमरौता, फर्शी , राजा फत्तेहपुर , इन्हौना सातन पुरवा , चिलौली , आदि के लोग जाते है।


मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री माननीय राजा मयंकेश्वर शरण सिंह कावरियो को मां अहोरवा धाम रेलवे स्टेशन तक छोड़ने जाते है जबतक सभी कांवरिया टिकट वा ट्रेन में बैठा नहीं जाते ट्रेन नहीं चलती तब तक वे स्टेशन को नहीं छोड़ते है। 

  कांवड़िया फोटो गैलरी Kanwadiya Photo Gallery


Photo Gallery

Photo Gallery

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने