सचिन तेंदुलकर के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े Sachin Tendulkar ke Khel kud se Jude aankade.

0
आज आप जानेंगे सचिन तेंदुलकर के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े (Sachin Tendulkar ke Khel kud se Jude aankade) साथ ही साथ सचिन तेंदुलकर के जीवन के बारे में , सचिन तेंदुलकर के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आंकड़े ,सन्यास कब लिया और अब तक उनको कितने अवार्ड से सम्मानित किया गया।

{tocify} $title={Table of Contents}

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)

खेल-कूद से जुड़े आंकड़े Sachin Tendulkar ke Khel kud se Jude aankade। में सबसे पहले जान लेते हैं उनके बारे में। सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है। इनका जन्म 24 अप्रैल, 1973 में मुम्बई में हुआ। राजापुर के मराठी ब्राहम्ण परिवार में जन्में सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सविताई तेंदुलकर भी है। 1995 में सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ। सचिन के दो बच्चे है - सारा और अर्जुन।

सचिन रमेश तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते है। सचिन तेंदुलकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से 2014 में सम्मानित किया गया है वह इस सम्मान को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति है।

सन् 1989 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के पश्चात् तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने टेस्ट व एक दिवसीय क्रिकेट, दोनो में ही सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी है। एक दिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 14 वर्ष की उम्र में खेला था। उनके अर्न्तराष्ट्रीय खेल जीवन की शुरूआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई। सन् 2012 में उन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। वर्तमान में वह राज्य सभा के सदस्य हैं।

सचिन तेंडुलकर की पत्नी
सचिन तेंदुलकर की पत्नी की फोटो

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर फिल्म ए बिलियन ड्रीम्स' बनी। इस फिल्म का टीजर भी बहुत रोमांचक रहा। टीजर में एक ऐसे इंसान को उसी की कहानी सुनाते हुए देखा गया जो एक शरारती बच्चे से एक हीरो बनकर उभरता है। खुद सचिन का भी ये मानना है कि क्रिकेट खेलने से अधिक चुनोतिपूर्ण अभियान करना है। सचिन ए बिलियन ड्रीम्स का निर्माण रवि भगचंदका ने और इसका निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया।

सचिन तेंडुलकर की बेटी
सचिन तेंदुलकर की बेटी की फोटो

सचिन तेंदुलकर अंतरष्ट्रीय जानकारी।

राष्ट्रीयभारत
स्टेट में पदार्पण15 नवंबर 1989 बनाम पाकिस्तान
अंतिम टेस्ट 14 नवंबर 2013 बनाम वेस्टइंडीज
वनडे पदार्पण18 दिसम्बर बनाम पाकिस्तान
अंतिम एकदिवसीय18 मार्च 2012 बनाम पाकिस्तान
एकमात्र टी-201 दिसंबर 2016 बनाम दक्षिण अफ्रीका

 सचिन तेंदुलकर के खेल-कूद से जुड़े कैरियर आंकड़े। Sachin Tendulkar ke Khel kud se Jude kairiyar aankade

प्रतियोगियस्टेटवनडेएफसीएलए
मैच200463310551
रन बनाए15121184262431621111
औसत
बल्लेबाज
53.1744.8357.1245.54
शतक/
अर्धशतक
51/6849/9681/11660/114
उच्च स्कोर248200248200
गेंद किया42408054756510230
विकेट4615471201
औसत गेंदबाजी4615471201
एक पारी में
5 विकेट
02-2
मैच में 10 विकेट0-0-
श्रेष्ठ गेंदबाजी3/105/323/105/32


सचिन तेंदुलकर का बेटा

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के कीर्तिमान

16 फरवरी मीरपुर, बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ 100 वां शतक बनाया।

एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाडी ।

एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा ( 18000 से अधिक) रन ।

- एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय विश्व कप मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले।

टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा 51 शतक व एक दिवसीय मे 49 शतक बनाने वाले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 नवम्बर 2009 को 175 रन 141 गेंद पर बनाये और वह एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बनें।

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का कीर्तिमान ।

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों में सांदार 13000 रन बनने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बने।

एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरिज ।

एक दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच ।

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 30000 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

  सचिन तेंदुलकर को  सम्मान प्राप्त हुआ।

भारत रत्नः 16 नवम्बर 2013 को मुम्बई में सचिन के क्रिकेट से सन्यास लेने के संकल्प के बाद ही भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की अधिकारिक घोषणा कर दी। 4 फरवरी 2014 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 40 वर्ष की आयु में इस सम्मान का प्राप्त करने वाले वे सबसे कम उम्र के व्यक्ति और सर्वप्रथम खिलाडी है। गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मान खेल के क्षेत्र मे नही दिया जाता था। सचिन को यह सम्मान देने के लिए पहले नियमों में बदलाव किया गया।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी है। सन् 2008 में से पदम विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।

  सचिन तेंदुलकर का राष्ट्रीय सम्मान

  1. In 2004 Bharat Ratna, India's highest civilian award - 1994 अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा। (Arjuna Award by the Government of India.
  2. in recognition of his outstanding achievement in sports) 1997-98 राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत के सर्वोच्च सम्मान (Rajiv Gandhi Khel Ratna, India's highest honour given for achievement in sports).
  3. 1999 पदमश्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) (Padma Shri, India's fourth highest civilian award)।
  4. 2001 महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Maharashtra Bhushan Award, Maharashtra State's.
  5. highest Civilian Award) 2008 पदम विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार (Padma Vibhushan, India's second highest civilian award).
  6. 2014 भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारः (World Cup).

 सचिन तेंदुलकर को अन्य सम्मान

1997 में विज्डन क्रिकेटर आफ द ईयर (Wisden Cricketer of the Year) 2002 में तेंदुलकर ने डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट क्रिकेट में 29 सेंचुरी की। ( In commemorating Tendulkar's feat of equalling Don Bradman's 29 centuries in Test Cricket,ऑटोमोटिव कंपनी फेरारी ने उन्हें 23 जुलाई को ब्रिटिश ग्रां प्री की पूर्व संध्या पर सिल्वरस्टोन में अपने पैडॉक में आमंत्रित किया, ताकि F1 विश्व चैंपियन से फेरारी 360 मोडेना प्राप्त किया जा सके।

Michael Schumacher) 2003 में क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the tournament in 2003 Cricket World Cup).

2004, 2007, 2010 आईसीसी विश्व एकदिवसीय एकादश (ICC World ODI XI).

2009 2010 2011 आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश (ICC World Test XI ).

2010 में पीपल्स च्वाइस अवार्ड में उत्कृष्ट उपलब्धि एशियाई पुरस्कार, लन्दन में (Outstanding Achievement in Sport and the.

लंदन में द एशियन अवार्ड्स में पीपल्स च्वाइस अवार्ड- 1998 व 2010 में विजडन लोडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Leading Cricketer in the World) 2010 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर होने के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी (ICC Award-Sir Garfield Sobers trophy for cricketer of the year).

2010 एल0जी0 पीपुल्स च्वाइस अवार्ड (LG People's Choice Award).

2010 भारतीय वायु सेना द्वारा नानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि (Made an Honorary group captain by the Indian Air Force).

2011 बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर अवार्ड (BCCI Cricketer of the Year award).

2011 कैस्ट्राल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर) (Castrol Indian Cricketer of the Year award) 2012 विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमैन्ट पुरस्कार (Wisden India Outstanding Achievement award).

2012 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एस0सी0जी0) की मानद आजीवन सदस्यता (Honorary Life Membership of Sydney Cricket Ground (SCG).

2012 ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य की उपाधि, ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा दि गई (Honorary Member of the Order of Australia, given by the Australian government)

2013 भारतीय पोस्टल सर्विस ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवन काल में जारी किया गया। (Indian Postal Service released a stamp of Tendulkar and he became the second Indian after Mother Teresa to have such stamp released in their lifetime) The Asian Awards Fellowship Award at the 7th Asian Awards)

टेस्ट क्रिकेट से सन्यास

खेल-कूद से जुड़े आंकड़े Sachin Tendulkar ke Khel kud se Jude aankade। 23 दिसम्बर 2012 को सचिन ने वन-डे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। लेकिन उससे भी बड़ा भी दिन तब आया जब उन्होने टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास लेने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने कहा- "देश का प्रतिनिधित्व करना और पूरी दूनिया में खेलना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान था। मुझे घरेलू जमीन पर 200 वाँ टेस्ट खेलने का इन्तजार है। जिसके बाद मैं सन्यास ले लूगाँ।'' उनकी चाहत के अनुसार उनका अन्तिम टेस्ट मैच वेस्टइंण्डीज के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया।

और जैसा उन्होने कहा था वैसा ही किया भी गया 16 नवम्बर 2013 को मुम्बई के अपने अन्तिम टेस्ट मैच में उन्होने 74 रनो की पारी खेली। मैच परिणाम भारत के पक्ष में आते ही उन्होने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Related posts:-

FAQ

Q 1- सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है।
Ans - सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है।
Q 2- सचिन तेंदुलकर का जन्म स्थान कहा है।
Ans - जन्म 24 अप्रैल, 1973 मुम्बई में ।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!