Need & Importance of Modern Society Yoga(आधुनिक समाज की आवश्यकता और महत्व योग)
आधुनिक युग में योग भारत में ही नही कार्यों विश्व भर में इस विधा का शोध के आधार पर अत्यधिक प्रचार-प्रसार हुआ है। आज का युग मशीनी युग है। जिसने मनुष्य को गौरीरिक काम तथा मानसिक मेहनत अधिक करनी पडती है। जिससे उसका शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। और वह कई बिमारियों हो जाता है। जैसे रक्तचाप, मधुमेह, कब्ज हृदय रोग, जोड़ों का दर्द मोटापा इत्यादि इन रोगो से मुक्ति पाने के लिए योगासनो का सहारा लेना ही पड़ेगा आधुनिक युग में विभिन्न क्षेत्रों में योग का अत्याधिक महत्व है।
भले ही विज्ञान की उन्नति ने हमें वो सभी सुख सुविधाएँ प्रदान की है जिससे हमारा जीवन आसानी से व्यतीत हो जाए मगर मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के सिवाय विज्ञान के पास भी कोई सहारा नही है। योग विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधिक योगदान जिसका उल्लेख निम्नलिखित विविरण से स्पष्ट किया जा रहा है।
योग द्वारा क्षेत्रो में रोगोपचार
- स्वास्थ्य क्षेत्र में
- रोगोपचार क्षेत्र में
- खेल-कूद के क्षेत्र में
- शिक्षा के क्षेत्र में
- बचावीय औषधि के क्षेत्र
- सामाजिक क्षेत्र में
- आध्यात्मिक क्षेत्र में
- नैतिक मूल्यों में आर्थिक क्षेत्र में
- अनुसंधान क्षेत्र में
- अन्तरिक्ष क्षेत्र में
- देश रक्षा के क्षेत्र में
- औद्योगिक क्षेत्र में
- स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्व