ओम नमः शिवाय का जाप पन्हौना | Om Nmah Shivay jaap Panhauna

2 minute read
0

सावन का महीना बहुत ही पावन महीना होता है इस महीने में प्रत्येक दिन श्रद्धालु अपने ईष्ट देव भगवान भोले नाथ को प्रतिदिन एक महीने तक विधि विधान से प्रभु का पूजा पाट कर के कृपा प्राप्त करते है और विभिन्न प्रकार के अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं उन अनुष्ठान में से एक अनुष्ठान ओम नमः शिवाय का है जो आप के अपने गांव पन्हौना में  इस वर्ष भी अत्यंत धूम धाम से 15 वां अखंड ओम नमः शिवाय का जाप ओंकारेश्वर मन्दिर ठाकुरद्वारा कोट में शुक्ला द्वादशी शनि प्रदोष व्रत🪐 शनिवार, 17 अगस्त 2024 विक्रम संवत् 2081 को ग्रामवासी वा मित्रगण द्वारा 18 अगस्त को संपन्न हुआ ।

इस मंदिर का निर्माण लगभग 500 वर्ष पूर्व हुआ था इस मंदिर की मान्यता है कि जो श्रद्धालु  शिवलिंग पर प्रतिदिन जलाभिषेक करते है उन पर भगवान भोलेनाथ अपनी कृपा बनाए रखते है और उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। 

 

ओंकारेश्वर मंदिर की विशेषता

लगभग 15 वर्ष पहले की बात है पन्हौना ग्राम कई वर्षों तक बारिश न होने से अत्यंत भीषण गर्मी से श्रद्धालु व किसानों की खेती नष्ट हो रही थी तभी मन्दिर के पुजारी ने सुझाया की आप सभी भगवान भोलेनाथ का पंचाक्षरीमंत्र का अखण्ड जाप करो बारिश अवश्य होगी। पुजारी जी ने जैसा बताया वैसे ही विद विधान से पूजा पाठ करने पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हुए और जाप के समापन वाले दिन घनघोर कई घंटो तक बारिश हुई ।तभी से प्रत्येक वर्ष इस मंदिर में है ओम नमः शिवाय का जब ग्राम वासियों के सहयोग से होता है और जब-जब इस मंदिर में जाप होता है तो बारिश जरूर होती है। 

अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप 

श्रद्धालु ओम नमः शिवायका जाप वैदिक मित्रों के अनुसार और फिल्मी तर्ज के अनुसार अपनी श्रद्धा के अनुसार भक्तों ने जब किया। जिसका वीडियो नीचे प्रदर्शित है। 


ओम नमः शिवाय जाप का फोटो गैलरी












एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!